Chandauli: न्यायमूर्ति नलिनकांत उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा सदर तहसील परिसर का निरीक्षण किया गया
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: न्यायमूर्ति नलिनकांत उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा शनिवार को सदर तहसील परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया। वही डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार व सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायमूर्ति का माल्यापर्ण कर स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही संयुक्त बार के तत्वाधान में ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया गया।
न्यायमूर्ति नलिनकांत ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद का सृजन विगत वर्ष 1997 ई. में किया गया। तत्पश्चात शेषन खंड की स्थापना वर्ष 1998-99 ई. में की गई। लगभग 26 वर्ष बाद भी जनपद चंदौली में दीवानी न्यायालय भवन की स्थापना नही हो सकी है। जबकि अधिवक्ताओं व वादकारियों के हित को लेकर एसोसिएशन द्वारा कई बार आंदोलन करने के साथ ही शासन प्रशासन से मिलकर अपनी आवाज उठाते रहे।
उच्च न्यायालय के आदेश पर दीवानी न्यायालय भवन के लिए जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है। इसके बाद पूरी जमीन की बाउंड्रीवाल का कार्य पूरा हो चुका है। बताया कि शासन द्वारा बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन न्यायालय भवन बनना शेष रह गया है। सिविल बार अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने कहा कि विगत दिनों सरकार द्वारा आयोजित एक जनसभा में न्यायालय भवन को विशाल व मार्डन बनाने की बात कही गई थी। इसके बाद संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा अविलम्ब न्यायालय भवन निर्माण शुरू किए जाने की मांग की गई थीं लेकिन लगभग दो माह का समय व्यतीत होने के बाद भी आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
मांग किया कि जब तक न्यायालय निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण नही हो जाती तब तक अपर डीजे गाइड लाइन व एक्सन प्लान के मुकदमों का निस्तारण से छूट प्रदान किया जाए। साथ ही प्रत्येक माह होने वाली मानिटरिंग सेल की बैठक में बार के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। कहा कि आप से अपेक्षा है कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो जाएगा। इस अवसर पर बार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने न्यायमूर्ति नलिनकान्त को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर महामंत्री झनमेजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, अनिल सिंह, योगेन्द्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, पूरन यादव, राहुल सिह, सिविल बार महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, उज्ज्वल सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राज बहादुर सिंह, शमशुद्दीन, चंद्रभान सिंह आदि मौजूद रहे।