Chandauli: दो दिवसीय आर्म रैसलिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ज्योति कॉन्वेंट बना चैंपियन तो प्रयाग इंटरनेशनल उपविजेता
पीडीडीयू नगर: आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ चंदौली के तत्वाधान में चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में दो दिवसीय आर्म रैसलिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों के द्वारा जोर आजमाइश के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। चंदौली आर्म रेसलिंग एसोसिएशन तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के महासचिव कोच कुमार नंदजी ने बताया कि दूसरे दिन के खेल के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सतीश जिंदल, डॉ ओम प्रकाश सिंह, विनीता अग्रहरि, मीना सिंह, ओम तिवारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर दूसरे दिन खेल का शुभारंभ किया।
इस दूसरे जिला स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता के चैंपियन के रूप में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ने ट्राफी पर कब्जा किया तो प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया एवं तृतीय ट्रॉफी पर होली फेथ कॉन्वेंट स्कूल का कब्जा रहा जबकि एसएमआर स्कूल तथा मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। इस दौरान अजीत कुमार, रोहित कुमार,प्रताप चौबे,हैप्पी सिंह, शालिनी जायसवाल ऑफिशियल को भूमिका निभाई।
विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित धनंजय सिंह, विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता,चंदौली आर्म रेसलिंग संघ के सचिव कुमार नंदजी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल मौर्य, वाइस प्रिंसिपल प्रकाश मंडल, तापसी मंडल इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे जबकि राकेश तिवारी, मनीष सिंह, संजय चौहान, राजीव शर्मा, राजेश गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।