Chandauli: शासन के निर्देश पर एसडीओ व जेई ने बकायेदारों से बकाया बिजली बिल को जमा करने की अपील
चंदौली: शासन के निर्देश पर एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव व जेई सुनील कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने बकायेदारों से बकाया बिजली बिल को जमा करने की अपील की। साथ ही बड़े बकायेदारों विद्युत कनेक्शन काटा गया। एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत का बकाया सभी लोग शीघ्र जमा करें। बकाया धनराशि नहीं जमा करने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चोरी से बिजली का उपयोग किए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चोरी से बिजली का प्रयोग न करें। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जय सुनील कुमार ने कहा कि बुद्धू के बकाया समय से जमा कर होने वाली परेशानियों से बचें। उपभोक्ताओं से अपील किया कि अनवरत बिजली प्राप्त करने के लिए अपने बिल का भुगतान शीघ्र करें। बिजली का बिल जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। श्री कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर के विभिन्न वार्डों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर समारू, मनोज, रोशन धीरज मनजीत गोविंद, हिरोज, कुलदीप आदि मौजूद रहे।