पीडीडीयू नगर: हमारे उत्तम प्रदेश के जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय अंतर्गत दुल्हीपुर चौकी से सटे महज 10 मीटर की दूरी पर सरकारी भांग की दुकान से डंके की चोट पर गांजा की बिक्री खुलेआम धड़ल्ले से हो रही है। आबकारी विभाग व पुलिस विभाग से गांजा तस्कर निडर होकर बगैर उनसे डरे गांजा तस्करी में सनलिप्त हैं। जनपद चंदौली की जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा भांग की दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं।
जनपद चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग़घे के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस द्वारा लाखों रूपए के गांजा की ख़ेप लगभग लगातार पकड़ी जा रही है। इसके बावजूद भी खुलेआम सरकारी भांग की दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग के नाक के नीचे गांजा की बिक्री धड़ल्ले से पनप रहा है। अब सवाल उठता है प्रत्येक थानों की पुलिस लाखों रूपए का गांजा आए दिन पकड़ रही है, इसके बाद भी ऐसा दृश्य देखने क्यों को मिल रहा।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग़घे के आदेशों के बाद भी खुलेआम भांग की दुकानों पर गांजा बिक्री का कारोबार चरम पर है आलम यह है कि जिले में गांजे की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। इसके अलावा पीडीडीयू नगर के कई स्थानों पर भी कई हजारों रूपए का गांजा प्रतिदिन बिक रहा है जिसके कारण युवा व छात्र नशे के आदी होते जा रहे हैं। समय-समय पर नगर के प्रभावी लोगों द्वारा इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाती है। इसके बावजूद अब तक इस पर कोई भी सार्थक कार्रवाई नहीं की गई। आखिर जिला प्रशासन भांग की दुकानों पर मौन क्यों, कैसे और किसके संरक्षण में गांजा की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही और इस अवैध कार्य की काली कमाई लेता कौन है ?