Chandauli: सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में परिवार व समाज हित का पूरा ध्यान रखा जाना आवश्यक- चंद्रेश्वर जायसवाल
पीडीडीयू नगर: शारदीय नवरात्रि के दौरान विगत छह अक्टूबर को मिनी महानगर के कृष्णा पैलेस लान में नवरात्रि के चौथे दिन पूर्वांचल समाचार की ओर से बिगेस्ट डांडिया नाईट 2024 का भव्य आयोजन किया गया था। इस दौरान उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुषों व बच्चों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम पश्चात पूर्वांचल समाचार की ओर से दिन सोमवार की संध्या में काव्य गोष्ठी का आयोजन होटल स्प्रिंग स्काई पीडीडीयू नगर में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विख्यात कवि डा. सुरेश अकेला ने अपनी स्वरचित कविताओं की पंक्तियों से किया। कवि डा. सुरेश अकेला ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि पूर्वांचल समाचार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम काबिलेतारिफ रही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा व भारतीय परम्परा को बनाए रखने का सभी लोग संकल्प ले साथ ही आयोजकों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि ज्ञानशिखा टाइम्स के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र सिंह ‘शक्ति’ ने कहा कि पूर्वांचल समाचार प्रत्येक वर्ष नवरात्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य का आयोजन करता है। मुझे पूरा विश्वास व उम्मीद है कि पूर्वांचल समाचार खबरों के प्रति भी गंभीर होकर अपनी लेखनी का प्रयोग समाज हित में करेगा। मिसेस पूजा जगोटा इंडिया कोहिनूर विनर 2023 ने पूर्वांचल समाचार की टीम को बधाई दी। परिवर्तन सेवा समिति के संस्थापक चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि पूर्वांचल समाचार का कार्यक्रम प्रशंसीनय रहा। जहां अन्य आयोजकों द्वारा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्वांचल समाचार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में परिवार व समाज हित का पूरा ध्यान रखा गया।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पूर्व महामंत्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज राकेश रोशन सिंह बागी, विश्व हिंदू महासंघ जिला प्रभारी विकास शर्मा, हेलो मित्र से सोनू सिंह, डांडिया कार्यक्रम के विशेष प्रायोजक सीबीएस कोचिंग सेंटर धनंजय, राय क्लासेस के वीके राय, मुगलसराय हास्पिटल के डा. चंदन गुप्ता, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल मुगलसराय से गुरूप्रीत कौर, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी से राहुल तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार तलवार सिंह, उमेश दुबे, कृष्ण मोहन गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रशांत चौरसिया, गणेश प्रसाद गुप्ता, अजीत जायसवाल, रविश कुमार आदि मौजूद रहे। आए हुए मुख्य अतिथि व सहयोगी अतिथियों का सम्मान पूर्वांचल समाचार की ओर से अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंटकर करके किया गया।
पूर्वांचल समाचार के संस्थापक संदीप कुमार निगम ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया, धन्यवाद व आभार प्रकट किया। कहा कि सांस्कृतिक डांडिया कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सबका आभार सह धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं सदैव आप सभी का आभारी रहूंगा। इसका पूरा श्रेय पूर्वांचल समाचार की टीम की मेहनत व पूर्वांचल समाचार से जुड़े उन तमाम प्रायोजक को जाता है। ज्ञात हो कि डांडिया कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रतनदीप ज्वेलर्स, राज मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, मैक्सवेल इंस्टिट्यूट व हास्पिटल, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, आर आर मेमोरियल हास्पिटल, एसआरवीएस स्कूल, रामदास गुप्ता होल सेल बाजार, चंदौली स्थित सूर्या हास्पिटल, मां दुर्गा रियल एस्टेट कंसल्टेंसी, वेदांता हास्पिटल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, बर्तन घर, सीबीएस कोचिंग, मुगलसराय हास्पिटल, राय क्लासेस रहे। वहीं पूर्वांचल समाचार की टीम के देवेश गुप्ता, गोल्डी जायसवाल, पूजा जगोटा, विनीता अग्रहरि, गीता रानी, प्रदीप नारायण, प्रकाश श्रीवास्तव, निमेश जायसवाल, नितिन अग्रहरि का सहयोग सराहनीय रहा।