Chandauli: काशी कप स्टेट कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में में कविन ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद सहित परिजनों का मान बढ़ाया
चंदौली: प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नही होती है। दिल में मन में जब लक्ष्य प्राप्त करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नही रखता है। आवश्यकता है तो सिर्फ सही मार्ग दर्शन व सहयोग की। कुछ इसी प्रकार के हौसला व सफलता प्राप्त किया है नगर पंचायत निवासी प्रशांत चौरसिया व डा. अर्पिता चौरसिया के पुत्र कविन ने वाराणसी स्थित कृष्ण मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में काशी कप स्टेट कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कविन के साथ ही अन्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया। कराटे प्रतियोगिता में कविन ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद सहित परिजनों का मान बढ़ाया है।
विदित हो कि काशी कप स्टेट कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयेाजन कृष्ण मेमोरियल कान्वेंट स्कूल वाराणसी में रविवार को किया गया। इसमे कायत्री सिंह ने गोल्ड मेंडल, याश्वी श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह, इब्राहिम कविन सहित अन्य प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि मसूद मुजफ्फर ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा काबिले तारिफ है। अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने बच्चों का उत्साहबर्द्धन किया। कहा कि बच्चों का प्रयास बेहतर रहा। अशोक कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विनोद पटेल ने संचालन किया। इस अवसर पर प्रशांत चौरसिया ने कहा कि सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कविन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।