Chandauli: दीक्षांशी ने प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद को किया गौरवान्वित
चंदौली: समाजसेवी धन जी गुप्ता की पुत्री दीक्षांशी ने प्रदेश के बरेली में आयोजित 68 वें प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद वासियों को गौरवान्वित किया। दीक्षांशी बिटिया की सफलता पर परिजनों सहित नगर में हर्ष की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दीक्षांशी गोरखपुर स्पोर्ट कालेज अंडर 14 बालिका टीम लेकर प्रतिभाग किया। दूसरी और प्रदेश से जुटी सभी मंडल की टीमों में वाराणसी मंडल भी जीत का परचम लहराते हुए लगातार 5 मैच जितने के उपरांत फाइनल मुकाबले में पहुंची। फाइनल मैच महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज के कोच संतोष सिंह की टीम वाराणसी मंडल बनाम गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज के बीच हुई। वाराणसी मंडल की टीम में अपने चंदौली के ही खिलाड़ी मौजूद रहें। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। प्रदेश टॉप टीम की लड़ाई में एक बार फिर गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज विजेता बनी। कैप्टन दीक्षांशी की टीम ने विगत वर्ष की तरह इस वर्ष पुनः गोल्ड पर कब्जा कायम रखा। वाराणसी मंडल की टीम उपविजेता बनी। चंदौली की बिटिया दीक्षांशी की टीम गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज की विजेता बनी। बिटिया की सफलता पर परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया। समाजसेवी धनजी गुप्ता ने कहा कि बड़े बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से पुत्री ने सफलता हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।