Chandauli: घर से लापता युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली: सदर कोतवाली के क्षेत्र के बनौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। शव की पहचान के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवती एक दिन पहले घर से लापता हो गई थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
बताते चले कि क्षेत्र के डेवढिल गांव निवासी मदन राम की पुत्री प्रियंका उर्फ नीलू (22) गुरुवार को घर से लापता हो गई थी। परिवारवालों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कही अता-पता नहीं चला। शुक्रवार को बनौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कार्रवाई में जुट गई। परिजनों के अनुसार युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।