Chandauli: श्री महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवरात्र व दशहरा के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन
चंदौली: श्री महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवरात्र व दशहरा के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान त्रिमुर्ति जागरण ग्रुप के बैनर तले कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन की प्रस्तुति की। देर रात्रि तक भक्ति संगीत की धारा में श्रोता गोता लगाते रहे। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने देवी जागरण के कलाकारों की प्रशंसा की। साथ ही आयोजक मंडल को साधुवाद दिया। वहीं मंदिर में स्थापित मां आदि शक्ति का दर्शन कर लोक कल्याण की कामना की।
श्री रमेश जायसवाल ने कहा कि मां आदिशक्ति की कृपा सभी नगरवासियों सहित जनपदवासियों पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद व प्यार का परिणाम है कि आज मैं आप सभी लोगों के बीच में हूं। मेरे विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि विधानसभा के लोगों का सहयोग व प्यार से ही मुझे इस पद पर आसीन होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसलिए आजीवन मैं विधानसभा के लोगों का ऋणी रहूंगा। विधायक ने कहा कि मेरा प्रयास है कि विधानसभा की समस्याओं के समाधान के साथ ही नगर को सुदंर व स्वच्छ बनाया जाए। ताकि लोगों का विश्वास मुझ पर कायम रहे।
मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का आयोजक राहुल चौरसिया व अध्यक्ष व सभासद पति राकेश गुप्ता ने मां का तैल्य चित्र व अंगवस्त्रम् प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया। देवी जागरण का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान कलाकार मऊ जनपद से आई गायिका मनीषा मोहिनी ने निमिया की दाढ़ी मैया मोरी गावेनी गोटिया हो से जागरण की शुरुआत की। नम्रता राज ने मैया मोरी दुलारी और गायक रमन ने चलो बुलावा आया है से लोगो को भाव भक्ति में सराबोर कर दिया। इस मौके पर संरक्षक मदन चौरसिया, सहसंयोजक शुभम अग्रहरि, शिवम, रवि वर्मा, सोनी जायसवाल, सतीश यादव, विकाश गुप्ता, विक्की गुप्ता, पियूष गुप्ता, मनोज गुप्ता, आशीष, विजय अग्रहरि, संजय गुप्ता, गोविंद यादव, दिलीप केशरी, अरुण, पुजारी वरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।