Chandauli: मां के नौ स्वरूप के रूप में कुवांरी कन्याओं का भक्तों ने किया पूजन
चंदौली: नवरात्र में मां के नव स्वरूप की पूजा अर्चना नौ दिनों तक की जाती है। वहीं अष्टमी व नवमी तिथि को मां के नौ स्वरूप के रूप में कुवांरी कन्याओं की पूजा की जाती है। नगर के श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर सहित लोगों ने अपने-अपने घरों में मां का स्वरूप कुवांरी कन्याओं की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व लोक कल्याण की कामना की।
विदित हो कि नवरात्र में कुवांरी कन्याएं मां आदि शक्ति के रूप में अनादि काल से पूजी जाती है। मान्यता है कि कुवांरी कन्याओं के पूजन से मां प्रसन्न होकर मनवांछित वरदान प्रदान करती है। साथ ही भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती है। नवमी तिथि को भक्तों ने नौ कन्याएं व भैरो बाबा का विधि विधान से पूजन अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान भक्तों ने मां स्वरूप कुवांरी कन्याओं का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया।