Chandauli: नवरात्र में कुंवारी कन्याओं का पूजन करने से मां का आशीर्वाद सदैव बना रहता-डॉक्टर आनंद बहादुर
चंदौली: शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को नगर पंचायत स्थित आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में प्रधानाध्यापक डॉक्टर आनंद बहादुर ने मां आदिशक्ति के नव स्वरूप के रूप में कुंवारी कन्याओं की विधि विधान से पूजा अर्चना किया तत्पश्चात कुंवारी कन्याओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन पूजन किया।
बताते चले की नवरात्र में कुंवारी कन्याओं का पूजन करने से मां का आशीर्वाद सदैव बना रहता है प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र व चैत्र नवरात्र में भक्तों द्वारा मां के नौ स्वरूप के रूप में कुंवारी कन्याओं की पूजा अर्चन की जाती है शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को मुख्यालय स्थित आलोक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अपनी पत्नी के साथ परिसर में स्थापित पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन पूजन किया तत्पश्चात मां के नव स्वरूप कुंवारी कन्याओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की।
डॉ आनंद बहादुर ने कहा कि सनातन धर्म में कन्याओं का पूजन अनादि काल से चला रहा है भारत की सभ्यता और संस्कृति रही है कि महिलाओं और कन्याएं सदैव पूजनीय रही हैं। सरकार द्वारा भी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है डॉ बहादुर ने कहा कि कुंवारी कन्याएं मां दुर्गा का प्रतिबिंब होती हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।