Chandauli: केक काटकर मनाया गया पूर्व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय का जन्मदिन
चंदौली: चंदौली स्थित जगदीशसराय में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस के डॉ. कृष्णानंद पांडेय जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं निदेशक मैक्सवेल ग्रुप के नेतृत्व में दिन मंगलवार को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चंदौली के पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक और कार्यक्रम के आयोजक डॉ. कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि पूर्व सांसद पूर्व भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय जिले के विकास पुरुष रहे, उनके जनहित के कार्य हमेशा प्रेरणादायी रहा। आज उनकी जन्मदिन पर ईश्वर से कामना करते है कि वे उनको लंबी आयु दें जिससे वे निरंतर जनता की सेवा में समर्पित रहें। इस कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुशवाहा जी, जितेन्द्र पांडेय, कैलाश तिवारी, राजू पाठक, प्रमोद तिवारी, संजय पांडेय, राम सिंह, कुन्ज बिहारी पांडेय, एस एन पांडेय, उदय भान पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्त्तागण व कॉलेज की प्रिंसिपल आर प्रमिला व छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहें।