Chandauli: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन दशहरा पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन
चंदौली: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन दशहरा पर्व पर नगर पंचायत स्थित श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की शुरुआत सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर गजमफर ने किया प्रसाद का वितरण स्काउट गाइड की छात्राओं ने किया।
बताते चलें कि श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष दशहरा के अवसर पर विशाल अष्टमी भंडारा का आयोजन किया जाता है दशहरा के अवसर पर शनिवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मां का प्रसाद ग्रहण किया साथ ही मां जगदंबा की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक एसजी इमाम ने कहा कि मां जगदंबा का आशीर्वाद जनपद वासियों पर बना रहे। उन्होंने स्काउट गाइड की छात्राओं के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहां कि स्काउट गाइड के छात्र और छात्राएं समाज सेवा के कार्य में सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रदुम अग्रवाल उर्फ पीके, संदीप कुमार अग्रहरी, विकास जायसवाल, चंदन अग्रहरि उर्फ कल्लू, राजीव अग्रहरि, विशाल सिंह, सुजीत कुमार सिंह छोटू, मोनू सेठ, संतोष जायसवाल, कमलेश अग्रहरि, डब्बू गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रतन मोदनवाल, गणेश प्रसाद गुप्ता सैयद, पूजा सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड की छात्राएं उपस्थिति रही।