पीडीडीयू नगर: पं०. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्तिथ मंडल रेल चिकित्सालय सेंट्रल कॉलोनी व डीडीयू जंक्शन स्टेशन मार्ग जाने वाले नए मार्ग की हालत पूरी तरीके से ध्वस्त बनी है। गड्ढे युक्त सड़क निर्माण कार्य को लेकर लापरवाह बना रेलवे नहीं पड़ रही किसी भी अधिकारियों की नजर, इस लंबे मार्ग में लगभग तीन किमी का हिस्सा रेलवे का है। रेलवे अपने हिस्से की सड़क निर्माण कार्य को लेकर लापरवाह बनी है आए दिन लोग गिरकर हो रहे चोटिल, वही बूढ़े-बुजुर्ग माताएं बहनें व स्कूल आने जाने वाले सैकड़ों बच्चों को गड्ढा युक्त सड़कों पर गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर।
बताते चलें की भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मुगलसराय शहर में एक रेलवे स्टेशन है, इस स्टेशन पर एशिया के सबसे बड़ा रेलवे मार्शलिंग यार्ड है। मुगलसराय यार्ड में एक महीना में लगभग 450–500 ट्रेन में राजधानी और दुरोंतो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। मुगलसराय में प्रमुख इंस्टालेशन में 147 इंजन वाला इलेक्ट्रिक इंजन शेड, 53 इंजन वाला डीजल इंजन शेड, वैगन आरओएच शेड और 169 बेड के डिवीजनल अस्पताल शामिल है इसके बावजूद डीडीयू जंक्शन के इस नए रेलवे स्टेशन मार्ग जा रहे यात्रियों को तथा सेंट्रल कॉलोनी स्थित लोको हॉस्पिटल में इलाज करा रहे रेल कर्मियों को इस गड्ढे युक्त सड़कों पर काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।
रेलवे अपने इलाके के सड़क की मरम्मत प्रति वर्ष कराता है उसके बावजूद काफी दिनो से रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़के ध्वस्त हो चुकी है। इस तीन किलोमीटर की सड़क पर सैकड़ो से ज्यादा गड्ढे हैं। ऐसे में न्यू सेंट्रल कॉलोनी, डीजल कॉलोनी, डीजल लोको शेड से आने जाने वाले रेलकर्मियों, यात्रियों और उनके परिवार वालों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी रास्ते से मरीज तक झटके खाते हुए रेलवे अस्पताल आना-जाना होता हैं।