Chandauli: सिक्ख समाज ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन पवित्र पहला प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया
पीडीडीयू नगर: दिन बुधवार को पीडीडीयू नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिक्ख समाज द्वारा दशो पातशाहियो की अलौकिक जागृत ज्योत धन-धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज का पावन पवित्र पहला प्रकाश पर्व दिन बुधवार को गुरूद्वारा साहिब गुरुद्वारा पर रात तक मनाया गया।
समाप्ति के उपरांत साध- संगत के लिए गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस दौरान हजुरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह द्वारा अपने शब्द कीर्तन से उपस्थित साध संगत को निहाल किया। वहीं गुरु घर के वजीर भाई अमरजीत सिंह ने पाठ पूजा के उपरांत प्रकाश पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, रामेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, गुरदयाल सिंह, राजेंदर सिंह, गुलशन अरोड़ा, मनमीत सिंह राजन, बलबीर सिंह लकी, सुखविंदर सिंह, लकी सिंह, रोहित सचदेवा, सुखविंदर सिंह, कर्मवीर सिंह, गगन सिंह, राजा सुरजीत सिंह, हैप्पी सिंह लांगरी आदि लोग मौजूद रहे।