Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
अयोध्या

Ayodhya: समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या आयोजित श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी

रिपोर्ट: नरेन्द्र कुमार मौर्य

अयोध्या: 04 सितंबर 2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी वर्ष 2023-2024 के सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन एवं आयोजक अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों के लिए जो काम किए हैं आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। नेताजी एक शिक्षक थे वह शिक्षकों का दुःख-दर्द जानते थे। उन्होंने हमेशा शिक्षा जगत में जो काम किया है उसे आज भी शिक्षक याद करते हैं। नेता जी ने संस्कृत विद्यालय मदरसा जूनियर माध्यमिक विद्यालयों को एडेड बनाया शिक्षकों को 2 वर्ष सेवा विस्तार देकर सेवा को 62 वर्ष किया।

श्री पाल ने कहा सपा की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन सभी को मिलेगी तदर्थ शिक्षकों को विनिमित किया जाएगा आउटसोर्सिंग समाप्त कर सबको परमानेंट किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह पटेल ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब तब प्रदेश में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नेता जी ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया है। सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि नेताजी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नेताजी के बताए हुए रास्ते चलकर बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, महिला पेंशन, फ्री लैपटॉप, फ्री स्वास्थ्य जांच जैसे तमाम अनेक योजनाएं चलाई गई थी। जो वर्तमान सरकार ने बंद कर दी है।

विशिष्ट अतिथि शिक्षक सभा के प्रमुख महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय नेताजी रक्षा मंत्री रहते हुए देश की सीमाओं सुरक्षित रखा उन्होंने सैनिकों के लिए जो काम किया है सैनिक आज भी नेताजी को याद करते हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाने के लिए हर वह कोशिश की जिसके शिक्षक हकदार थे उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर ऐसे आयोजनों से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षकों के हित में तमाम फैसले लिए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक सभा की जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सहित प्रमुख नेताओं का अयोध्या जनपद में सभी प्रमुख चौराहों पर पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम से सम्मानित होने वाले प्रमुख शिक्षक शिक्षिकाएं-श्रीमती मयूरी तिवारी प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सत्य नारायण इंटर कॉलेज शाहगंज मिल्कीपुर, श्रीमती शबीब फात्मा सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनेथू पूरा ब्लॉक, डॉक्टर ताराचंद तन्हा सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा मवई, डॉक्टर हीरालाल यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय वनखोदवा मिल्कीपुर, डॉ सौरभ पटेल सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज हैरिंग्टनगंज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, बीकापुर विधान सभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page