Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: पीडीडीयू नगर पालिका चेयरमैन की लापरवाही से सभासद व कर्मचारी लगा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान का पलीता

वार्ड नंबर 9 की जनता समस्याओं से त्रस्त होकर उतर रही सड़कों पर मूकदर्शक बने दिख रहे सभासद व चेयरमैन

पीडीडीयू नगर: ऐसा चढ़ा जनता को शुरूर, चेयरमैन सोनू किन्नर ने कर दिया सबको मजबूर कुछ ऐसा ही बयान कर रहा पीडीडीयू नगर पालिका परिषद। नगर से लेकर गांव तक को स्वच्छ रखने व स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान के तहत हर वर्ष करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों की उदासीनता सरकार के इस अभियान पर भारी है। इसका जीता जागता उदाहरण पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के मुगलचक वार्ड नंबर 9 में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर दे रहे हैं।

मुद्दे आपके

पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के मुगलचक वार्ड नंबर 9 में चाहे सड़क का किनारा हो या फिर नालियां, दुकानों के आसपास हो या चौक चौराहों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता त्रस्त है। गुस्साए वार्डवासियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा की नगर पालिका होने के बाद भी यहां न तो नियमित साफ-सफाई होती है और न ही नियमित कूड़े ही उठाए जाते हैं। पूरे कस्बे में गंदगी फैली रहती है और व नालियां बजबजाती रहती हैं। कूड़े से जहां गंभीर बीमारियों का फैलाव हो रहा है वहीं बजबजाती नालियों से उठती दुर्गन्ध से वार्ड वासियों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। कहने को तो वार्ड में सफाई करने के लिए सफाईकर्मी की तैनाती हैं, पर वह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना सजग है इस वार्ड में फैली गंदगी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। वार्ड वासियों ने जिम्मेदारों की ओर से नालियों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई महीनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ जिसकी सफाई नहीं की गई है। ऐसे में नालियां व सड़को पर इकट्ठा कचरा बजबजा रहा हैं। दुर्गन्ध के बीच लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है।

वार्डवासियों ने कहा की लगातार साल भर से शिकायत की जा रही पर सभासद व चेयरमैन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा इस कचरे के ढेर से रहना मुश्किल हो गया है। इस समस्या के जिम्मेवार सभासद, चेयरमैन मौन। वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 जटिल समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page