Chandauli: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म “इमरजेंसी” में गलत बयानबाजी को लेकर सिख समाज करेगा विरोध प्रदर्शन
पीडीडीयू नगर: गुरुद्वारा साहिब मुगलसराय में दिनांक 31 अगस्त 2024 को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कंगना रनौत की आने वाली फिल्म “इमरजेंसी” में सिख समाज के खिलाफ की गई गलत बयानबाजी और सिखों को गलत तरीके से चित्रित करने के विषय में चर्चा की गई। सिख समाज का मानना है कि फिल्म में सिखों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इसी के विरोध में सिख समाज ने निर्णय लिया है कि दिनांक 2 सितंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे गुरुद्वारा साहिब मुगलसराय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में सिख समाज के पुरुष, वृद्ध, जवान, एवं महिलाएं भाग लेंगे। हमारा भारत सरकार से विनम्र निवेदन है कि इस फिल्म पर पाबंदी लगाई जाए ताकि सिख समाज की भावनाओं का सम्मान हो सके और देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे। इस बैठक में प्रधान शम्मी सिंह जी, महेंद्र सिंह जी पत्रकार, सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) मनमीत सिंह राजन, हैप्पी सिंह, बलबीर सिंह लक्की, सुरेंद्र सिंह लवली, मोंटी सिंह, शेरी सिंह, हरदीप सिंह, रमनदीप सिंह शब्बी, सुरजीत सिंह, कंवलदीप सिंह, राजा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।