Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी बाल अपचारी हैं। इनकी गिरफ्तारी 31 अगस्त को रेवसा रिंग रोड रेलवे अंडरपास के पास से की गई। जहां वे चोरी के गहनों का बंटवारा कर रहे थे।

बताते चले की 22 अगस्त को कन्हैया लाल, निवासी लोको कॉलोनी, थाना अलीनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 अगस्त को वह अपने घर जौनपुर गए थे और 22 अगस्त को लौटने पर देखा कि अज्ञात चोर उनके घर से गहनों की चोरी कर चुके थे। इस घटना के संदर्भ में थाना अलीनगर में मुकदमा संख्या 195/2024 दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली सदर, विनय कुमार सिंह, तथा आशुतोष क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर की पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर ने बताया की इनमें सोनू सोनकर पुत्र मिश्री सोनकर निवासी दामोदरदास पोखरा और दो बाल अपचारी शामिल हैं। इनसे चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं। यह गिरोह मुगलसराय और अलीनगर क्षेत्र में गहनों की चोरी करते थे। क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया की लगभग 12 लाख बाजार कीमत का आभूषण पर इन शातिर अपराधियों ने हाथ साफ किया था। गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page