Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
Railway

Chandauli: अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे मरीज

चंदौली: जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। आलम यह है कि पूरे अस्पताल परिसर में बरसात का पानी भरा हुआ है। इसके कारण जिला अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज के तीमारदार किसी प्रकार उन्हें अस्पताल के अंदर पहुंचा रहे हैं।

जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण पूरा अस्पताल परिसर तालाब नजर आ रहा है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित नजर आ रहे हैं। गरीब परिवार को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उच्चाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। सीएम के निर्देश के बाद भी जनपद स्तरीय अधिकारी आमजन की समस्याओं को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण जिला चिकित्सालय में नजर आ रहा है।

विगत दिनों हुई बरसात के कारण पूरा अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया है। इसके चलते जिला अस्पताल तालाब नजर आ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जिला अस्पताल में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में पहुंचने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसके चलते कई मरीज गिरकर घायल भी हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी अस्पताल के प्राचार्य सहित जी जिम्मेदार अधिकारी मौन है। नागरिकों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page