पीडीडीयू नगर: विगत दिनों पीडीडीयू नगर रेलवे यार्ड मानस नगर पोस्ट पर तैनात दो आरपीएफ जवानों के शव भदौरा और गहमर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई थी। गाजीपुर पुलिस के अथक प्रयास से बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में दो आरपीएफ कर्मियों की हुई हत्या के मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गाजीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई। इसमें भागते हुए एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश प्रेमचंद (35) निवासी बघौतीपुर बिहटा पटना बिहार का निवासी है। आरोपियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि बीते दिनों दोनों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा ही की गई थी। माना जा रहा है कि आरोपी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसमें बाधक बनने पर शराब तस्करों ने इनकी हत्या कर ट्रेन से फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस भी इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से बच रही है।
बताते चलें कि विगत 20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग-अलग स्थानों पर मिला था। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी। टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी। घटना के बाद से ही पीडीडीयू नगर पहुंची जांच टीम गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों की जांच भी की थी। ताकि आरपीएफ कर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके। ट्रेन शराब तस्करी के लिए मुफीद हो चुकी है। यह सच कई बार सामने आ चुका है। शराब तस्करों द्वारा दो आरपीएफ जवानों की हत्या किए जाने के बाद मामला गंभीर हो चुका है। प्लेटफार्म पर सख्ती के बाद अब यार्ड से ट्रेनों में शराब चढ़ाने का खेल शुरू हो गया था। घटना वाले दिन भी आइकान केबिन के पास पहली बार चेन पुलिंग हुई थी। अब सारा कुछ तस्करों के बयान पर टिका है। यदि तस्करों ने मिली भगत से तस्करी की बात कबूली तो कईयों पर गाज गिर सकती है।
Nice artical, keep it up