Chandauli: सड़क निर्माण को लेकर वार्ड वासियों ने छेड़ा बगावत सभासद व चैयरमैन के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद के नारा
नगर पालिका परिषद के घोर लापरवाही से आम जनता हुई त्रस्त नेता जी अपने में मस्त
पीडीडीयू नगर: एक तरफ प्रदेश योगी सरकार आम जन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आदेश को अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चले की एशिया का सबसे बड़ा जंक्शन व मिनी महानगर वर्तमान में दुर्व्यवस्था का शिकार है। नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता त्रस्त है।
👇👇
रविवार को गुस्साए वार्डवासियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद सभासद, चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए इस दौरान वार्डवासियों ने कहा जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले की नगर पालिका परिषद चेयरमैन सोनू किन्नर के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हो चुके है। उनके पहले वर्ष में करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी नगर में कोई बदलाव नहीं आया है।
वार्डवासी अनिल गुप्ता उर्फ बाबा जी ने कहा कि अध्यक्ष सोनू किन्नर उसी राजनीत की रंग में रंग गई जो पिछले कार्यकाल में जनता को देखने को मिला था। अध्यक्ष सोनू किन्नर ने जनता से किए वादों में से कोई एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है। कहा कि एक वर्ष से ऊपर बीत चुका है पर नगर में साफ सफाई व्यवस्था तक नही सुधर पाई। इससे बरसात में अलीनगर के वार्ड नंबर तीन के राम मूरत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। वही बूढ़े-बुजुर्ग माताएं बहनें व स्कूल आने जाने वाले सैकड़ों बच्चों को गड्ढा युक्त सड़क पर नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। आलम यह है कि आधे घंटे के बारिश में जलभराव हो जाता है। इससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंका लोगों में व्याप्त है। इस विकराल समस्या पर वार्ड नंबर तीन के सभासद व चेयरमैन सोनू किन्नर के कानो में जूं तक नहीं रेंग रहा है। वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी से वार्ड नंबर 3 के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए निजात दिलाने की मांग की।