Chandauli: बृजनंदनी ग्लोबल एकेडमी ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
चंदौली: बृजनंदनी ग्लोबल एकेडमी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्नों को कृष्ण, राधा, सुदामा, गोपी, ग्वाल के रूप में देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानों पूरा ब्रजधाम ही विद्यालय परिसर में उतर आया हो।
बृजनंदनी ग्लोबल एकेडमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के ड्रेस प्रतियोगिता के साथ ही राधा कृष्ण से जुड़े नृत्य संगीत के कार्यक्रम ने पूरा समा बांधे रखा। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा सातवीं के बच्चों ने प्रतियोगिता में बाजी मारी। निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरी ने सभी लोगो को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के विषय व जीवन आदर्शों से बच्चों को रूबरू कराया। श्री अग्रहरि ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भगवत गीता में उपदेश देकर मानव जीवन के कल्याण के लिए मार्गदर्शन किया है। उनकी लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत है।
पत्र प्रतिनिधियों से बात वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत ही जरूरी है। इसी क्रम में विद्यालय लगातार ऐसे आयोजन किया जाता है। जिससे कि बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू होते रहें। ऐसे आयोजन बच्चों के जीवन नवतरंगो का संचार करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. एन पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रेमशंकर पाल, विकास सिंह, नेहा यादव, नमिता श्रीवास्तव, अंकित, अभिषेक, पूजा पाठक, सुषमा, अल्पना, विधु मिश्र, वेद, संध्या, आरिफ खान, एस एन खुराना, कात्यायनी पाठक, कुलप्रीत आदि लोग उपस्थित रहे।