अयोध्या
Ayodhya: मांग पूरा न होने तक शराब की दुकाने अयोध्या में रहेगी बंद सेल्समैनो ने आबकारी विभाग के सामने किया जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट: नरेन्द्र कुमार मौर्य
अयोध्या: (पूर्वांचल समाचार) थाना महराजगंज के अरवत के ठेके पर सेल्समैन की पिटाई मामले को लेकर सैकड़ो सेल्समैनों ने आबकारी विभाग के सामने सेल्समैन संदीप पाल को साथ लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सेल्समैनो ने समस्या को लेकर आबकारी अधिकारी से की मुलाकात कहा जब तक मांग नहीं पूरी होगी तब तक अयोध्या में शराब की दुकाने रहेगी बंद।
बताते चले कि बीते 21/08/2024, बुधवार को रात्रि 09 बजकर 26 मिनट पर थाना महराजगंज के अरवत ठेके पर सेल्समैन संदीप पाल से 5 दबंगो ने उधार शराब मांगी उधार शराब न देने पर दबंगो ने सेल्समैन संदीप पाल को जातिसूचक गालियां देते हुए दुकान की गेट को तोड़कर घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर किया लहूलुहान जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल।