Chandauli: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार को लेकर निकला आक्रोश मार्च
चंदौली: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार को लेकर दिन गुरूवार को हिन्दू रक्षा समिति के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकालकर प्रर्दशन किया गया। संगठन के लोग यूनियन बैंक आफ इंडिया से चलकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिन्दू समाज के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है उसकी जितनी निन्दा की जाए वह कम है। आज जिस तरीके से हिन्दू समाज के समर्थन लोग सड़कों पर उतरे हैं। जिला कार्यवाह जयप्रकाश ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दू समाज के ऊपर अत्याचार वहां की सरकार बंद करें और उनका सम्मान करें। नहीं तो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि सनातन सर्व भवन्तु सुखिनः को मानने वाला है। हिन्दू समाज सनातन धर्म से प्रेरित है। इसलिए सनातन धर्म व हिन्दू समाज की रक्षा के लिए हम संकल्पित है।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू महिलाओं व युवाओं के साथ हो रहे नरसंहार को बंद किया जाए। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर आशुतोष, गुलाब, राणा प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, शिवराज सिंह, शिवपूजन राम, उमाशंकर सिंह, हरिचरण सिंह, राजेश सिंह, अनिल तिवारी, छत्रबलि सिंह, गौरव श्रीवास्तव, किरन शर्मा, मृत्युंजय सिंह, विरेन्द्र जायसवाल, सूर्यमुनी तिवारी, विधायक कैलाश आचार्य, संतोष तिवारी जिलाध्यक्ष विहिप, जयप्रकाश गुप्ता विहिप प्रखंड अध्यक्ष, बच्चा बाबू अग्रहरि, इंद्रजीत, विनीता अग्रहरि, नीना वैश्य, मालती गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, शशि मिश्रा, सुरेश गुप्ता, विमलदेव गुप्ता, राकेश चौरसिया, गोरखनाथ अग्रहरि, धन जी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय अग्रहरि, हरिवंश उपाध्याय, दिलीप सोनकर, संजय कनौजिया, अजीत कुमार सिंह उर्फ राजन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।