Chandauli: भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन और सावन का आखिरी सोमवार
चंदौली: भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बन्धन 19 अगस्त 2024 को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। सावन मास का आखिरी सोमवार भी है। महादेव के भक्त मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे। वहीं दिन सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बन्धन पर्व भी मनाया जाएगा। रक्षा बंधन भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर पड़ता है।
इस रक्षा बंधन के खास मौके पर बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं उन्हें तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। तो वहीं बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए जीवनभर बहनों की रक्षा करने, उन्हें प्यार करने का वचन देते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।