Chandauli: डॉक्टर छात्रा के साथ दुष्कर्म पर आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला
पीडीडीयू नगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौली के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित काली मंदिर स्टेशन गेट पर आज दिनांक 17/08/2024 दिन शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर छात्रा बहन के साथ हुए दुष्कर्म पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश दुष्कर्म करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की और नियमित रूप से ममता बनर्जी सरकार चलाने में असमर्थ हैं उसके स्थिति की मांग को लेकर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विशाल जायसवाल ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ संबोधित करते हुऐ कहा R G मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए तोड़फोड़ का दोष विपक्षी राजनीतिक दलों पर मढ़ने की मक्सद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे ‘वाम’ एवं ‘राम’ का साजिश बताया।
‘वाम’ एवं ‘राम’ को एक धरातल पर रखकर ‘राम’ को हराम की संज्ञा देना पूरी हिंदू मानवता का अपमान है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ममता बनर्जी का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग करती है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करती है। इस प्रदर्शन में जिला संयोजक चाहत सिंह, निमेष जायसवाल, नमन गुप्ता, अंकित गुप्ता, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य धीरज तिवारी, हिमांशु, अमन, अनिल, आशीष, गौरव पाण्डे, विनीत, रुद्रेष, अनूप पटेल, राजवीर सिंह चौहान, प्रिंस, और अन्य लोग मौजूद रहे।