Chandauli: चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे ने शिविर पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण
चन्दौली: जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाइन में 15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने सभी जनपदवासियों की शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को दिए पदक व प्रशस्ति-पत्र जिले में सराहनीय सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को ध्वजारोहण के उपरांत सम्मानित करते हुए मेडल लगाकर पुरस्कृत किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता व एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राप्त प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया गया। अंत में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया।पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जा गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।