Chandauli: पीडीडीयू नगर पालिका परिषद चेयरमैन के घोर लापरवाही से आम जनता हुई त्रस्त सभासद कर्मचारी हुए मस्त
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद के घोर लापरवाही से आम जनता हुई त्रस्त नगर पालिका परिषद चेयरमैन सोनू किन्नर के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हो चुके है इनके पहले वर्ष में कई करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी नगर में कोई बदलाव नहीं आया। नागरिकों का कहना है की क्या अध्यक्ष सोनू किन्नर उसी राजनीत की रंग में रंग गई जो पिछले कार्यकाल में जनता को भ्रष्टाचार का रंग देखने को मिला था।
वार्ड वासियों ने कहा कि अध्यक्ष सोनू किन्नर ने जनता से किए वादों में से कोई एक वादा अब तक पूरा नहीं किया चाहे वो जल-कर आधा करना, गृह कर माफ करना, पुराने फायर ब्रिगेड पूर्वी बाजार की खाली पड़ी जमीन में 300 दुकानों का निर्माण करना और उचित रेट पर नागरिकों को आवाटींत कर लोगो को रोजगार मुहैया कराना, ऊपरी मंजिल पर प्रेक्षा गृह, सभागार एवं पुस्तकालय के साथ ही पत्रकार भवन का निर्माण करना, नगर की जर्जर सड़को एवं बजबजाती नालीओं को ठीक कराना। नगर में जाम के झाम को देखते हुए दामोदरदास पोखरे एवं अलीनगर थाने के पास आटो स्टैण्ड का निर्माण कराना, सब्जी मंडी की स्थाई व्यवस्था कराना।
इन मुद्दों से जीत हासिल कर पूरे एक वर्ष बीत चुके पर नगर के साफ सफाई व्यवस्था तक नही सुधार करा पाई जिससे इस थोड़े से बरसात में अलीनगर के वार्ड नंबर 3 नईबस्ती, 5 बिछड़ी, 9 मुगलचक, 16 अलीनगर में बरसात के पानी से सड़को और गलियों में जलभराव हो जाता है स्कूली बच्चों, बुजुर्गो तथा आस-पास के लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल जहा सड़को पर गड्ढे तथा नालियों का गंदा पानी गलियों सड़को पर भरा पड़ा है। नागरिकों का कहना है की जल निकासी की सुचारू रूप से कोई व्यवस्था नहीं बना पा रही अध्यक्ष सोनू किन्नर इस बारिश में तालाब, पोखरा, नालों के गंदे पानी से वार्ड वो विभिन्न गलियों व जीटी रोड पर भी हो रहा जलभराव जिससे आस-पास गंभीर बीमारी फैलने से लोग बीमार पड़ रहे है। वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी महोदय से पीडीडीयू नगर पालिका अंतर्गत प्रत्येक वार्ड के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की।