पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के चकिया रोड आलूमिल स्तिथ आयुष हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल NABH से हुआ प्रमाणित आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं एवं राष्ट्रीय मापदंडों को पूरा करने के पश्चात “राष्ट्रीय अस्पताल मानकीकरण बोर्ड” नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा NABH प्रमाण पत्र मिला।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने आयुष हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सराहना करते हुए बताया कि आयुष हेल्थ केयर पंडित दीनदयाल नगर का प्रथम हास्पिटल है जिसे राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों को पूरा करने पर ये प्रमाण पत्र मिला है और आयुष हेल्थ केयर हास्पिटल के निदेशक डॉo एकेo सिंह को प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया। इस अवसर पर के डॉ विनोद मिश्रा जी, राजू तिवारी जी, डॉ एस एन पांडेय जी, डॉ राहुल तिवारी जी आदि शुभ चिंतक मौजूद रहे।