Chandauli News: डॉo अंबेडकर की मूर्ति के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों ने बबुरी थाने पर पहुंचकर किया जोरदार प्रदर्शन
चकिया: बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भदोरिया गांव में डॉ अंबेडकर की मूर्ति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए वीडियो वायरल होने पर दिन सोमवार को ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में बबुरी थाना पहुंचकर थाने पर प्रदर्शन किया। बबुरी थानाध्यक्ष ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
जानकारी के अनुसार भदोरिया गांव में गांव के ही कुछ अवांछनीय तत्वों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर जूते की माला पहना कर अभद्र व्यवहार किया तथा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो के वायरल होते ही दलित संगठनों में हड़कंप मच गया लोगों ने भारी संख्या में बबुरी थाना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिस पर बबुरी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने तो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।