Chandauli News: आजादी के 75 वर्ष बाद विधायक रमेश जायसवाल के पहल पर उक्त गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर
चंंदौली: आजादी से लेकर आज तक सदर ब्लॉक क्षेत्र के बरठा पुरवा गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर किसी भी राजनीतिक दलों ने नहीं लगवाया था। लेकिन विधायक रमेश जायसवाल चुनाव के दौरान उक्त गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया था। सोमवार को विधायक रमेश जायसवाल ने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने सदर ब्लॉक के ग्राम सभा पुरवा (बरठा) में साथ ही नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम सभा कटेसर में विधायक निधि से ग्राम सभा बरठा में 63 केविए व ग्राम सभा कटेसर में 100 केविए का ट्रांसफार्मर लगवाकर स्थानीय देवतुल्य जनता से उद्घाटन करवाया।
बरठा गांव निवासी डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट जन्मेजय सिंह ने कहा कि आजादी के बाद इस ग्राम सभा में पहली बार ट्रांसफार्मर लगा है। इसके पहले गांव के लोग पूर्व में तमाम जनप्रतिनिधियों के पास गए। लेकिन कोई खरा नहीं उतरा। वर्तमान विधायक ने चुनाव के समय ट्रांसफार्मर लगाने का वादा किया था। विधायक अपने वादे पर खरे उतरे। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास के लिए चुनाव जीत कर आया हूं। जनता के विकास के अपेक्षाओं पर सौ फीसदी खरा उतरूंने का कार्य करूंगा। जितना आज से पहले किसी विधायक ने नही किया है। जनता के आशीर्वाद को जाया नहीं जाने दूंगा। विकास के साथ ही जनता का सम्मान भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है।
विधायक ने कहा कि मैं पहले भी बिजली की समस्या को लेकर संवेदनशील रहा। भविष्य में भी जनता के सुख दुख में भागीदारी करता रहूंगा। आज आप के यहां जो ट्रांसफार्मर लगा है इससे दोनो गांवों के करीब 400 घरों को पूरे बोल्टेज के साथ बिजली मिलेगी। बिजली की समस्या को हल करने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। बताया कि मेरे पूरे विधान सभा में जितने भी जर्जर बिजली के तार है, उनकी जगह इंसुलेटर तार लगवाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, पुरवा बरठा प्रधान अंकित सिंह, निर्भय सिंह, बब्लू सिंह, सेक्टर संयोजक राजेश खरवार,राजेंद्र प्रसाद, बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अधिशासी अधिकारी, विभाग के कर्मचारी, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।