Chandauli News: मानवता का धर्म निभाते हुए 8 डिग्री की कड़ाके की ठंड में भी रक्तदान में चढ़ा रहा महादानियोंं का पारा
चंदौली: खून की जरूरत वही समझ सकता है जिसकी एक-एक सांस उस पर टिकी हो। खून के जरूरतमंदों की मजबूरी समझते हुए और मानवता का धर्म निभाते हुए 8 डिग्री की कड़ाके की ठंड में भी महादानियोंं का पारा चढ़ा रहा। चंदौली पुलिस व पं कमलापति चिकित्सालय की ओर से रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया। बताते चले कि आम जन की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार की पहल पर ठाना है कि उनके जिले में किसी की मृत्यु खून की कमी से नहीं होने दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने गाँधी जयन्ती से संकल्प लिया तब से लगातार जनपद के अलग-अलग सर्किल में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों से किए गए आह्वान पर सभी आला अधिकारियों ने मिलकर एक योजना बनाई कि जरूरतमंदों के लिए यह खाकी रक्तवीर बनकर लोगों की मदद करने को तैयार है। रविवार को पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक/ विशेषज्ञों की टीम के तत्वाधान में डा.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कोतवाली मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि टी. निखिल फुण्डे, जिलाधिकारी व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने रक्तदान करके रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। डीएम ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित कर बताया कि रक्तदान एक महादान है। इससे दूसरों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसके लिए रक्तदान करना जरुरी है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। यह एक बहुत नेक कार्य है। ऐसा करके हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। जागरूकता की कमी होने के कारण कई बार मरीजों को रक्त नहीं मिल पाता। इससे उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर भ्रान्तियों को दूर करना हैं।
रक्तदान शिविर में प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली, पुलिस ऑफिस व सदर सर्किल के थाना कोतवाली चन्दौली, कन्दवा, सैयदराजा व महिला थाना के 60 पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, ग्राम प्रहरी व संभ्रान्त व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें लगभग 50 पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, ग्राम प्रहरी व संभ्रान्त व्यक्तियों ने किया रक्तदान महिला थाना प्रभारी उ0 नि0 प्रियंका सिंह ने 04 माह में दो बार रक्तदान कर एक सराहनीय कार्य किया तथा महिला आरक्षियों को भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श, आरआई रामविलास, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू, चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा, मुस्तफा सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चौकीदार आदि उपस्थित रहे।