Chandauli News: जन सहयोग संस्थान की ओर से मलिन बस्तियों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक साकारात्मक कार्यक्रम का आयोजन
चंदौली: जन सहयोग संस्थान की ओर से सदर ब्लॉक के ग्राम भदलपुरा व नगर के डाक बंगला रोड किनारे रहने वाले मलिन बस्तियों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक साकारात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में संगठन ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यों को समर्थित किया। ताकि मलिन बस्तियों के निवासियों में गृहस्थ भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया जा सके। इस दौरान संस्था लोगों ने शिक्षा, स्वच्छता, और सामाजिक समरसता की महत्वपूर्णता का संदेश पहुंचाया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन सहयोग संस्थान ने बस्तियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया। इसमे समृद्धि और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थे। जिसके अंतर्गत बस्तियों में रहने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि उनके जीवन में शिक्षा के महत्व के विषय में जागरूक किया जा सके। अध्यक्ष अजीत सोनी ने सभी परिवार में मिष्ठान्न का वितरण किया। कहा कि देश प्रेम के प्रति बस्ती के लोगों को जागरूक किया गया। हमारा प्रयास है कि मलिन बस्ती के लोग राष्ट्रपति के महत्व को समझें उम्मीद है कि हम लोगों का प्रयास सार्थक होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सोनी ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विजय कुमार, प्रेम कुमार मौर्य, अंकित सिंह, दीपक मौर्य, मैनुद्दीन अंसारी, विकास आदि मौजूद रहे।