Chandauli News: गणतंत्र दिवस पर तस्करी कर शराब ले जा रहे शातिर को शराब की बड़ी खेप भरे कंटेनर के साथ पुलिस ने दबोच लिया
चंदौली: एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कंदवा पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर तस्करी करके शराब ले जा रहे शातिर को शराब की बड़ी खेप भरे कंटेनर के साथ अमडा गांव के समीप से पुलिस ने दबोच लिया है। कंदवा पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अमडा तिराहा से पुलिस को सफलता मिली है। इसका खुलासा एएसपी सदर विनय कुमार सिंह व सीओ सदर राजेश कुमार राय ने पुलिस लाइन सभागार मे किया।
गणतंत्र दिवस के ठीक पहले पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि गणतंत्र दिवस में पुलिस की व्यस्तता का लाभ कोई शातिर न उठा पाए। इसके बाद से फुल एक्शन में रही। प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श मय हमराह थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी सर्विलांस व स्वॉट प्रभारी निरीक्षक हरि नारायण पटेल ने बताया कि एक कंटेनर जिसमें अवैध शराब होने की सूचना है। वह अभी सैयदराजा रेलवे क्रासिंग पार कर कंदवा की तरफ जा रही है। सूचना पर पुलिस टीमों ने अमडा तिराहा पर घेराबंदी की तभी एक कंटेनर तेज गति से सामने से आती दिखायी दी। पुलिस ने टार्च से कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया तो कंटेनर चालक थोडी दूर पहले रोककर भागने लगा। उसको पुलिस ने पकड़ लिया।
पूछताछ में चालक हरदीप सिंह पुत्र हरफूल सिंह निवासी- J/479 गली नं0 1 स्वरुप नगर समयपुर थाना स्वरुप नगर नार्थ वेस्ट दिल्ली ने बताया कि (कंटेनर) में अवैध शराब है जो पंजाब से खरीदकर बिहार और झारखण्ड बेचने जा रहे हैं। कंटेनर में एक फर्जी कूटरचित पशु आहार की बिल्टी भी तैयार करके रखते हैं। चेकिंग के दौरान बार्डर पर पुलिस को यही बिल्टी दिखाते हैं। पुलिस द्वारा कंटेनर को चेक किया गया तो अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 482 पेटी में बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये के आस-पास है। ई- चालन एप से वाहन स्वामी नाम मोनू कुमार गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी-VPO सधौर YNN/ सब्जी मंडी रफीगंज जनपद औरंगाबाद (बिहार) यमुनानगर ज्ञात हुआ। पुलिस टीम मे सलिल स्वरुप आदर्श प्रभारी निरीक्षक मय हमराह, निरीक्षक हरिनारायण पटेल प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम आदि शामिल रहे।