Chandauli News: नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायालय के परिसर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ
चंदौली: सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायालय के परिसर में बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी उर्फ टोपी गुरू को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ ने कहा कि अधिवक्ता समाज का अभिन्न अंग है। न्याय संगत कार्यो के लिए अधिक्ता अपनी दलील पेश कर वादी को न्याय दिलाने का कार्य करता है।
उन्होने कहा कि देश के प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्य में अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहा है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए जो भी सेवा कार्य मुझे सौंपा जाएगा। उसका बखूबी निर्वहन करूंगा। श्री तिवारी ने कहा कि दायित्वों का निर्माण पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करूंगा अधिवक्ताओं का सम्मान व संगठन की गरिमा बनाए रखना मेरा कर्तव्य होगा। विशिष्ट अतिथि प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि अधिवक्ता बुद्धिजीवी समाज में आता है। इसलिए जब अधिवक्ता सड़क पर उतरता है तो नया इतिहास रचा जाता है। अध्यक्षता निर्वतमान अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने की।
जिलाधकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डाo अनिल कुमार ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट, चंद्रमौलि उपाध्याय, कपिलदेव सिंह, श्रीनिवास पांडेय, दुर्गेश पांडेय, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, नन्द कुमार सिंह, आसिफ, रमेश, जयप्रकाश सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डा. नारायण मूर्ति ओझा व श्रीनिवास पांडेय ने किया। वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय स्थित डाक बंगला पर सह बार कौंसिल अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रवेश कुमार एडo, राहुल सिंह एडo, विनीत दुबे आदि मौजूद रहे।