Chandauli News: अन्तेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन
चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नं. 6 इंदिरा नगर में विगत सोमवार को अन्तेश्वर महादेव की प्रतिमा का विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया गया। वहीं मंगलवार को अन्तेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने महादेव का प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत के वार्ड न. 6 इंदिरा नगर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर का निर्माण कराया गया है। सोमवार को मंदिर परिसर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाए व बालिकाएं अपने-अपने सिर पर कलश लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया। तत्पश्चात मंदिर पहुंचकर भगवान अंतश्वेर महादेव की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मंदिर परिसर पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। जहां विधायक रमेश जायसवाल पहुंचकर अन्तेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहा उपस्थित लोगो ने विधायक रमेश जायसवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांलुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया। इस मौके पर हरिश्चंद्र अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, राकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय कनौजिया, दिलीप जायसवाल, एडवोकेट शशि शंकर सिंह, श्याम सुंदर, गोपाल जी, दयानन्द अग्रहरि, कोशल कुमार, सुरेश अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, संजय अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, सुनील गुप्ता, बंसत अग्रहरि, अनिल, विनोद अग्रहरि, हेमनाथ अग्रहरि, काशी अग्रहरि, रोहित अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।