Chandauli News: चंदौली सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव प्रातः काल 10:30 बजे से भारी गहमागहमी के बीच शुरू
चंदौली: सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शनिवार की प्रातः काल 10:30 बजे से भारी गहमागहमी के बीच शुरू हुई। इस दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नजर आए। वहीं वरिष्ठ चुनाव समिति द्वारा मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही थी। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। बताते चले कि सिविल बार के वार्षिक चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही थी।
शनिवार की प्रातः काल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग 10:30 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। वही मतदान कक्ष में वरिष्ठ चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही थी। सुरक्षा को लेकर प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान की प्रक्रिया सायकाल 5:00 तक संपन्न कराई जाएगी। तत्पश्चात मतो की गणना होगी। सिविल बार संगठन के वार्षिक चुनाव में 2814 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।