Chandauli News: महामंत्री पद के प्रत्याशी एडवोकेट रामकृत तहसील परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील
चंदौली: सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी एडवोकेट रामकृत तहसील परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की साथ ही अधिवक्ता बंधुओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बताते चले की सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आगामी 20 जनवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।
महामंत्री पद के प्रत्याशी एडवोकेट रामकृत ने अपने समर्थकों संग तहसील परिसर में भ्रमण कर अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की। एडवोकेट रामकृत ने कहा कि संगठन हित में कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। संगठन के सदस्यों के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हित की रक्षा करना मेरा दायित्व होगा। उन्होंने अपील किया कि आप सभी लोगों का सहयोग और आशीर्वाद मेरे लिए जरूरी है।