Chandauli News: सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के 3 व महामंत्री पद के 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चंदौली: सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को काफी गहमागहमी के बीच अध्यक्ष पद के तीन और महामंत्री पद के पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ बार सभागार में पहुंचकर वरिष्ठ चुनाव समिति के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया। समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर जुलूस की शक्ल में बार सभागार में नामांकन करने पहुँचे। अध्यक्ष के प्रतिष्ठापरक पद पर कुल तीन लोगों क्रमशः डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार दीक्षित तथा राकेश रत्न तिवारी टोपी गुरु ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
वहीं महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर कुल पाँच लोग क्रमशः अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, गौरव सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह तथा रामकृत ने अपना पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार तथा लवकुश कुमार पटेल ने अपना दावा ठोंका, जबकि उपाध्यक्ष दो पद (10 वर्ष से ऊपर) पर चंदन सिंह एवं राजू प्रसाद ने नामांकन किया। वहीं उपाध्यक्ष कनिष्ठ दो पद (10 वर्ष से नीचे) पर मिथिलेश सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने पर्चा भरा। संयुक्त मंत्री तीन पद के सापेक्ष दो ही लोगों क्रमशः अनिल मौर्य और संदीप पाण्डेय ने नामांकन किया।
कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से ऊपर) पर अशफाक अहमद, राम जनम राम, बंश नारायण सिंह, रणधीर सिंह, राजेन्द्र तिवारी व विजय साहु तथा कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से नीचे) पर केवल तीन ही नाम निर्देशन पत्र क्रमश अजय कुमार, सूर्यकांत उपाध्याय तथा रामशिला तिवारी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने दिया।उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा अभी नहीं की जाएगी मतगणना के बाद ही सभी निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। नामांकन को लेकर आज अधिवक्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।