Chandauli News: महामंत्री पद के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने अपने समर्थको संघ बार सभागार में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया
चंदौली: सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से तहसील परिसर में प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा अपनी प्राथमिकताओं से अधिवक्ताओं को अवगत कराया जा रहा है। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन महामंत्री पद के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने अपने समर्थको संघ बार सभागार में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने पूरे तहसील परिसर में समर्थकों संग भमण कर अधिवक्ताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों ने फूल मालाओं से अनिल कुमार सिंह का स्वागत किया। महामंत्री पद के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है समस्याओं के समाधान के लिए आप सभी लोगों के सहयोग से मैं प्रयासरत रहूंगा। श्री सिंह ने अधिवक्ता बंधुओ से अपील किया कि सभी लोगों का प्यार व आशीर्वाद मेरे लिए जरूरी है।