Chandauli News: महामंत्री पद के दावेदार एडवोकेट रामकृत ने नामांकन कक्ष में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया
चंदौली: विगत दिनो सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारियो ने की थी। आगामी बीस जनवरी को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। गुरूवार को नामाकंन प्रक्रिया शुरू की गई। नामांकन के प्रथम दिन महामंत्री पद के प्रत्याशी रामकृत ने अपने समर्थकों संग नामांकन कक्ष में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। विदित हो कि सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा विगत दिनों की गई। गुरूवार व शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
नामांकन के प्रथम दिन महामंत्री पद के दावेदार एडवोकेट रामकृत ने नामांकन कक्ष में अपने समर्थकों संग पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान वरिष्ठ चुनाव समिति में कपिलदेव सिंह, श्याम बहादुर दुबे, चंद्रमौली उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, शफीक खान, विनय कुमार सिंह व मदन सिंह ने नामांकन पत्र की जांच किया। महामंत्री पद के प्रत्याशी रामकृत ने कहा कि अधिवक्ता हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी। सभी लोगों के सहयोग व आर्शीवाद से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पूरे तहसील परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं का आर्शीवाद प्राप्त किया।