Chandauli News: नाबालिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल
सकलडीहा: सोमवार को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत राजा पुत्र महंगी 20 वर्ष निवासी ग्राम सकलडीहा द्वारा पड़ोसी नाबालिक लड़की को लंबे समय से परेशान कर रहा था। वहीं मौका देख अपहरण कर दुष्कर्म करने का भी घिनौना कार्य करता था पीड़िता द्वारा घटना को लेकर अपने परिवार को अवगत कराया तो पीड़ित परिवार ने कोतवाली में आकर अपनी आपबीती बतायी।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी को दोपहर के समय सकलडीहा अलीनगर तिराहा टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, दरोगा मीरा यादव, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, रवि प्रकाश तिवारी पुलिसकर्मी रहे।