Chandauli News: इंडियन ओवरसीज बैंक ने भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाया कार्यक्रम
सकलडीहा: सोमवार को सकलडीहा कस्बा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया वहीं कार्यक्रम के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक का विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमियों को ऋण प्रदान कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहयोग की बात कही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी के के सिंह एवं बैंक रीजनल मैनेजर पीएस शतपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर मौजूद विभिन्न अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं में बैंकों की भूमिका को लेकर प्रकाश डाला।
शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों, व्यापारियों किसानों, एवं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को बैंक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, की जानकारी प्रदान करते हुए स्वावलंबी बनाने की दिशा में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है बैंक के माध्यम से आप संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वावलंबी बन देश के विकास में सहयोग कर सकते हैं मुख्य अतिथि ने के के सिंह कहा कि बैंकिंग का हर सेक्टर सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है।
सरकार द्वारा जारी विभिन्न आम जनमानस की योजनाओं में बैंक अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर सीधे लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि पहुंच रहा है ऑनलाइन हो जाने से बिचौलियों का सफाया हो चुका है तथा योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम जनमानस एवं लाभार्थियों को मिल रहा है इस मौके पर शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, पंचायत बजरंगी पांडे, सीडीपीओ अवधेश सिंह, वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद पांडे, डॉ अजय कुमार गुप्ता, पार्वती कुमारी, रोशन कुमार प्रभात रवि कुमार नितेश प्रसाद उर्फ ऑलराउंडर, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, दीपू सिंह, सहित किसान एवं व्यापारी मौजूद रहे।