Chandauli News: विगत तीन जनवरी को युवती को शादी का झांसा देकर भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली: पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया है। आदेेश के अनुपालन मे एएसपी सदर व सीओ सदर के पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम रोकथाम तथा क्षेत्र में घटित घटनाओं का कुशल अनावरण करने में जुटा था। वही विगत तीन जनवरी को एक मुस्लिम युवक ने पड़ोस के हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर भगाने वाले अभियुक्त को शनिवार को सदर तहसील के समीप से पकड़कर जिला कारागार भेज दिया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में पीएसी तैनात कर युवक की तलाश की जा रही थी। चंदौली पुलिस की ओर से सदर कोतवाली में युवती को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिस पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को सदर तहसील के समीप से पकड़कर जिला कारागार भेजा दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, दयाराम गौतम, सूरज सिंह प्रभारी चौकी नवही, राजकुमार तिवारी, इन्द्रजीत प्रजापति आदि शामिल रहे।