Chandauli News: पत्र वितरक की माता के देहांत पर भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ ने सेंटर पर शोक सभा किया
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा सेंटर पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया शोक सभा में वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक त्रिपुरारी यादव धरना प्लांट डिपो निवासी की माता जामुनी देवी 95 वर्षी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि माता जी बड़ा ही हंसमुख व शांति स्वभाव की थी प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि माताजी बड़ा ही धार्मिक विचार की थी घर पर जाने पर बड़ा ही सम्मान देती थी उनका भरपाई करना नामुमकिन है शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, बच्चन राम, क्यामुद्दीन अंसारी, कुलवंत विश्वकर्मा, मदन यादव, शाहिद अली, राजेश सिंह, रमेश आदि लोग शामिल रहें।