Chandauli News: भीषण शीतलहर व ठंड का प्रकोप पूरे जनपद में जारी, नागरिकों ने जिला प्रशासन से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की
चंदौली: भीषण शीतलहर व ठंड का प्रकोप पूरे जनपद में जारी है। विगत कई दिनों से पड रही ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं रुक-रुक कर हो रही बरसात से ठंड में तेजी से बढ़ोतरी हो रहा है। आलम यह है कि सुबह और शाम सडको पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वही पूरा जनपद कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। बताते चले कि पूरे जनपद में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विगत कई दिनों से भगवान भास्कर का दर्शन नहीं हुआ है। ठंड और गैलन में बढ़ोतरी होने से जीवन घरों में सिमट कर रह गया है। वहीं बाजारों में पूरे दिन सियापा छाया हुआ है व्यापारी पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार कर रहे है।
इस ठंड और गलन में बढ़ोतरी होने से सबसे ज्यादा परेशान खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री का वितरण न किए जाने से गरीबों तक के लोग परेशान हैं। वही आलाव की भी पर्याप्त व्यवस्था न होने से रिक्शा और ट्राली चालक सहित राहगीर परेशान है। ज्ञात होगी पूरे जनपद में विगत कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से ठंड और गैलन में इजाफा हो गया है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।