Chandauli News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीषड़ ठंड में गरीबों को बाटे कंबल
पीडीडीयू नगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत भीषण शीतलहर ठंड को देखते हुए गुरुवार की रात सड़को पर गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्य किया गया। इस कड़ाके की ठंड में हम सभी के पास छत है जिनके पास छत नहीं है वह अपना जीवन व्यापन इस कड़ाके की ठंड में कैसे कर रहे हैं वह सिर्फ वही और सहायक लोग ही जानते हैं आज जो भी सक्षम है वह अगर एक-एक घर से एक वस्त्र भी गर्म वस्त्र का वितरण होगा वह गरीबों वहां सहायक लोगों को मदद के रूप में जीवनी का काम करेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने कहा की रुक-रुक कर हो रही बरसात से ठंड में तेजी से बढ़ोतरी हो रहा है जिससे रोड पर रात बिताने वाले बेघर लोगो की ठंड से बुरा हाल बना हुआ है। जिला संयोजक ने कहा मैं आशा करता हूं कि ऐसे कार्य को हर सक्षम व्यक्ति को जरूर आगे आकर लोगो की मदद करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।