Chandauli News: घर-घर पूजित अक्षत बाँटकर दे रहे निमंत्रण
पीडीडीयू नगर: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने श्री विकासधर जी (अधिशासी अधिकारी, न.पा.प. दीनदयालनगर) को पूजित अक्षत वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत श्री राम मंदिर का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनन्दोत्सव मनाने की अपील की।
जय श्री राम का जयघोष कर कार्यकर्ता अक्षत वितरण अभियान में बाँटे जा रहे आमंत्रण पत्रक के माध्यम से भक्तों को अवगत करा रहे हैं। पत्रक के पिछले हिस्से में मंदिर के स्वरूप व इसके विशेषताओं की जानकारी दी गई है। पत्रक में बताया गया है कि 32 सीढ़ियाँ चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे। मंदिर में बनने वाले अन्य प्रकल्पों, मंदिर की भी जानकारी दी गई है। कार्यकर्ताओं ने 22 जनवरी को पूजा , कीर्तन करने व शाम को भव्य दीपावली मनाने की भी अपील किया।