Chandauli News: रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने किया
चंदौली: सदर विकास खण्ड परिसर मे बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान उप्र कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 317 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर लाभ उठाया। मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विधायक ने प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह पाचवां विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला है। इसमें आईटीआई, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपनी योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि जिन्हें भी आज रोजगार हेतु आफर दिया गया है वह इसे जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें। कहा कि जिस अभ्यर्थी का चयन आज नही हो पाया हो वह निराश न हो वह आगे आने वाले रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पाए।
रोजागर मेला में क्वेसकार्प टाटा मोटर्स, अमेंजान, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, विस्ट्रान, उत्कर्ष बैंक, डिक्सन द्वारा 40, एमवीआर तीन, ग्राम तरंग सात, नवभारत 15, एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस 10 सहित कुल 15 कम्पनियों द्वारा कुल 109 अभ्यर्थियों को जाब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सदर रक्षिता सिंह, अमित कुमार प्रथम खण्ड विकास अधिकारी, रिंटू सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख सदर, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकान्त सिंह, जयानन्द यादव, सुरेश गुप्ता, सुजीत कुमार यादव प्रधानाचार्य अनंत आईटीआई, विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।